जेके एआई 40वीं राष्ट्र सीनियर कराटे चैंपियनशिप एवं राष्ट्रीय कराटे ट्रेनिंग कैंप सह 12वीं क्यू लेवल नेशनल कराटे चैंपियनशिप गोवा में सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जेके ए आई झारखंड के कराटे कारों ने 20 पदकों पर जमाया कब्जा

Spread the love

चाईबासा – जापान कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वधान में 40 वीं जेके एआई राष्ट्र कराटे चैंपियनशिप एवं राष्ट्र कराटे ट्रेनिंग कैंप सह 12वीं क्यू लेवल नेशनल कराटे चैंपियनशिप गोवा के कैंपल स्पोर्ट्स कंपलेक्स इनडोर स्टेडियम में सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। इस चैंपियनशिप में ब्लैक बेल्ट प्रथम डॉन से छठी डॉन तक की परीक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक, परीक्षक एवं जज- रेफरी की परीक्षा भी आयोजित की गई इस कार्यक्रम को जापान से आए हुए 10वीं डॉन ब्लैक बेल्ट मुख्य कराटे प्रशिक्षक जापान के सिहान मासीकी उके सूसीकि,7वीं डॉन ब्लैक बेल्ट जेकेए हेड क्वार्टर प्रशिक्षक सिहान टाकुया तानियामा एवं 7वीं डॉन ब्लैक बेल्ट जेकेए इंडिया के मुख्य कराटे प्रशिक्षक सिहान आनंद रत्ना के द्वारा संचालित किया गया इस चैंपियनशिप में जेके एआई झारखंड के 15 कराटे कारो ने भाग लिया जिसमें 9 कराटे कारो ने सीनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप में एवं 6 कराटे कारो ने क्यू लेवल नेशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लिया ।

इस चैंपियनशिप में झारखंड के कराटे कारो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 20 पदकों पर कब्जा जमाया जिनमें 9 स्वर्ण पदक 5 रजत एवं 6 कास्य पदक शामिल है टीम मैनेजर सेंसाई डॉक्टर अमरेश अनीश टीम कोच सेंसाई पंकज कुमार सिंह एवं निरंजन दास कप्तान के नेतृत्व में झारखंड टीम ने इतनी बड़ी सफलता पाने में सफल रही। झारखंड टीम का जेके एआई राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप का परिणाम इस प्रकार रहा10 वीं क्यू से 4 th क्यू बेल्ट में, 10 वर्ष से नीचे बालक काता वर्ग में समर सिंह कुटिया ने स्वर्ण पदक एवं कुमिते में कांस्य पदक प्राप्त किया, 10 वर्ष से नीचे बालिका काता वर्ग में सुप्रिया कुमारी ने स्वर्ण पदक एवं कुमिते वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 14 वर्ष से नीचे बालिका काता एवं कुमिते वर्ग में प्रियंका कारवा ने क्रमशः कांस्य पदक प्राप्त किया। 16 वर्ष से नीचे बालक काता वर्ग में बुधन सिंह तीयू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। ब्राउन और ब्लैक बेल्ट जूनियर एवं सीनियर वर्ग के 10 वर्ष से नीचे बालक वर्ग मे अमन तीयू ने काता में स्वर्ण पदक एवं कुमीते में रजत पदक प्राप्त। किया 12 वर्ष से नीचे बालिका काता एवं कुमीते वर्ग मे समृद्धि जारीका ने क्रमशः कांस्य एवं स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 14 वर्ष नीचे बालक कुमीते वर्ग में अनीश संगम कालूंडिया ने रजत पदक प्राप्त किया ।

18 वर्ष से नीचे बालक काता एवं कुमीते वर्ग में अंशु विश्वकर्मा ने क्रमशः स्वर्ण एवं रजत पदक प्राप्त किया 18 वर्ष नीचे बालिका काता एवं कुमीते वर्ग में लक्ष्मी रघु ने क्रमशः स्वर्ण एवं कांस्य पदक प्राप्त किया 18 वर्ष से ऊपर पुरुष काता वर्ग में रजत एवं साथ ही साथ कुमीते वर्ग में भी राजा घोष ने रजत पदक प्राप्त किया इसी वर्ग में निरंजन कुमार दास ने कुमीते में कांस्य पदक प्राप्त किया।
जेके एआई झारखंड टीम की उत्कृष्ट सफलता के लिए संत जेवियर कल्याण केंद्र के डायरेक्टर फादर यूजीन एक्का, प्रभारी राकेश तिग्गा एवं जेके एआई झारखंड के उपाध्यक्ष इरशाद अली , समस्त पदाधिकारी गण एवं कई इसी वर्ग में गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी यह जानकारी जेके एआई झारखंड के अध्यक्ष सह प्रमुख कराटे प्रशिक्षक सेंसाई पंकज कुमार सिंह ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *