सरायकेला: हूदू डूमरा सड़क के लिए मंत्री चंपाई सोरेन द्वारा डीपीआर के लिए ग्रामीण विभाग के सचिव को पत्र लिखे जाने पर हूदू डूमरा सड़क निर्माण संघर्ष समिति के संरक्षक रमेश हांसदा ने सरायकेला में प्रेसवार्ता कर कहा कि चम्पई सोरेन ने 31 जुलाई को डीपीआर के किर्यान्वन के लिए विभिन्न सड़कों को भेजा है,इससे साफ जाहिर होता है कि चम्पई सोरेन इतना दिन तक जनता को डीपीआर के नाम पर झूठ बोल कर अपना दुकान चला रहे थे. और यहां की भोली-भाली आदिवासी जनता को ठग रहे थे।अगले साल जब 21 अगस्त 2022 को हूदू और डूमरा पंचायत के ग्रामीण पद यात्रा कर डीसी आफिस तक उक्त सड़क की मांग को लेकर पहूंचे थे,तो जेएमएम के गुर्गों ने कहा था. कि डीपीआर बना हुआ है।इसका मतलब साफ है जेएमएम झुठ कि राजनीति करती है.डीपीआर के लिए अभी भेजा गया है। हूदू डूमरा सड़क निर्माण संघर्ष समिति के जन आंदोलन और आमरण अनशन के दवाब में डीपीआर के लिए भेजा है। जब तक सड़क का शिलान्यास नहीं होता है.इस व्यक्ति के बातों में विश्वास नहीं है।जब तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो जाता है.संघर्ष समिति का आंदोलन जारी रहेगा।प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मनशा मूर्म,मूचीराय मुंडा, कुष्णा टूडू,वीरसिंह मूर्मू,कालिदास मूर्मू, सुकु किस्कू उपस्थित थे