भाजपा में तांकझांक ना करें झामुमो, अपने दल के कार्यकर्ताओं की करें चिंता: भाजपा , अपने चरखे में तेल डालें झामुमो-कांग्रेस नेता, परिवाद की पर्याय बनकर रह गयी है पार्टी: कुणाल षाड़ंगी

Spread the love

जमशेदपुर:-  झामुमो द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर दूसरे दलों के लोगों को सम्मान दिए जाने वाले बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। झारखंड बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने झामुमो नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि झामुमो अपने दल के कार्यकर्ताओं की चिंता करें। कुणाल षाड़ंगी ने झारखंड सरकार में कई बोर्ड एवं आयोग के रिक्त पदों पर कार्यकर्ताओं को डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी सम्मान ना दिए जाने पर झामुमो से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन कर झामुमो भी परिवारवाद की राजनीति को आगे बढ़ाने में लगी हुई है। श्री षाड़ंगी ने कहा कि सरकार में विधायक और मंत्री में असंतोष खुलकर सामने आ रहा है। पदाधिकारी विधायकों की बात नही सुनते हैं। झारखंड सरकार का मंत्रिमंडल कई दिखाई नही देता है। आजतक मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को छोड़कर तीसरे मंत्री को जनता देखी तक नही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल पर सवाल करना झामुमो नेताओं की जानकारी के आभाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में योग्यता और अनुभव को प्राथमिकता दी गयी है। कैबिनेट विस्तार के बाद से लोग इसे अब तक की सर्वश्रेष्ठ कैबिनेट की उपाधि दे रहे हैं, जहां 13 वकील, छह डॉक्टर, पांच इंजीनियर, सात पूर्व सिविल सेवक और केंद्र सरकार में अनुभव वाले 43 मंत्रियों सहित विशिष्ट योग्यताओं का एक उदार मिश्रण देखने को मिला है। जबकि शिक्षा की बात करें तो इनमें 7 पीएचडी किए हुए और 3 एमबीए डिग्रीधारी भी हैं। ऐसे में उन्होंने झामुमो नेताओं को अपने चरखे में तेल डालने की नसीहत दी है।कहा कि सरकार के विधायक दिल्ली दरबार मे हाजिरी दे रहे हैं, और झामुमो-कांग्रेस के नेता दूसरे दलों की चिंता में लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *