जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत ज़ोन नम्बर 7 निवासी रौशन कुजूर ने जेएमएम नेता राज लकड़ा और कमलजीत कौर गिल पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए सिदगोड़ा थाना में एक लिखित शिकायत भी की है. शिकायत में बताया गया है कि उनकी 4.59 एकड़ जमीन पर राज लकड़ा और कमलजीत कौर कब्ज़ा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर एक माह पूर्व भी प्रशासन से शिकायत की थी. बावजूद वे लोग निर्माण कार्य करते आ रहे है. शिकायत में बताया गया है कि 4.59 एकड़ पुश्तैनी ज़मीन है जिसे आरोपी जबरन कब्ज़ा करना चाह रहे है. आरोपियों द्वारा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा कर उस जमीन के कुछ हिस्से में निर्माण कराया जा रहा. जिसका विरोध करने पर जान मारने की धमकी सहित तरह तरह के झूठे केस में फंसाया जा रहा है. वहीं नेता राज लकड़ा ने कहा कि संपत्ती रौशन कुजूर की नहीं है. जमीन लकड़ा परिवार की है. जमीन का कागजात उनके पास है. पूर्व में धारा 144 लगाया गया था पर वह जून माह में ही खत्म हो गया है.
Reporter @ News Bharat 20