जमशेदपुर: परसुडीह पुलिस ने मंगलवार को खासमहल में सरकारी लीज की जमीन का अतिक्रमण करने के मामले में कार्रवाई करते हुए झामुमो नेता पप्पू उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है. पप्पू के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट निकला हुआ था. पुलिस ने वारंट का तमिला करते हुये उसकी गिरफ्तारी की है. उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही परसुडीह थाने में पैरवीकारों का तांता लगा हुआ है. पुलिस भी इस मामले में असमंदस्य की स्थिति में है.
महावीर मुर्मू का है करीबी
पप्पू उपाध्याय की बात करें तो वह कीताडीह का रहने वाला है और झामुमो नेता महावीर मुर्मू का करीबी भी है. इस कारण से ही पप्पू उपाध्याय की गिरफ्तारी की सूचना पाकर ही बड़ी संख्या में झामुमो नेता और कार्यकर्ता थाने पर पहुंचकर पैरवी कर रहे हैं. वहीं पुलिस किसी की पैरवी सुनने को तैयार नहीं है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने तो कोर्ट के आदेश का तमिला किया है.
84 लोगों पर किया गया था मामला दर्ज
घटना के संबंध में 25 मार्च 2021 को कुल 84 लोगों के खिलाफ जमीन का अतिक्रमण करने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला अंचल के प्रभारी अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह के बयान पर परसुडीह थाने में दर्ज कराया गया था.
इनपर हुआ था मामला दर्जफुलमती हांसदा, सोनाली टुडू, बागी मुर्मू, रायमनी टुडू, बागी मुर्मू, चांदु, जसमी माझी, सुमी सोरेन, पार्वती बास्के, चंद्रा मंडल मालती हांसदा, मइया हांसदा, नागी मुर्मू, सोमवारी मुर्मू, डुमरी मार्डी, सुनिता सनत, प्रभात किस्कू, मेघा बास्के, पिंकी दासस कोयल मुर्मू, दुलारी मार्डी, शालीनी सोरेन, फुलो सोरेन, मासी माहली, जोगा मुर्मू, मायनो हांसदा, काजल सरदार, सीना मार्डी, लीलावती मुर्मू, अंजली सोरेन, बसंती सोरेन, साकरो मार्डी, पिंकी मुर्मू आदि पर मामला दर्ज कराया गया था.