जमशेदपुर (संवाददाता):-शनिवार को संयुक्त यूनियनों ने एमडीओ के विरोध में सेल खदान में होने जा रहे निजीकरण का विरोध जताते हुए आगामी 20 फरवरी को आंदोलन को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान मोटरसाइकिल रैली निकालकर किया गया. ज्ञात हो कि गुवा सेल प्रबंधन के द्वारा निविदा के आधार पर सेल की खदान में निजी ठेकेदार से कार्य करवाया जा रहा है. यह असंवैधानिक है. केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा ठेका श्रम अधिनियम 1970 के खंड 10 के आधार के अनुसार कोई भी निजी ठेकेदार को खदान में कार्य देना असंवैधानिक घोषित किया गया है. लेकिन सेल गुवा खदान में प्रबंधन के द्वारा श्रम मंत्रालय के आदेश का उलंघन किया जा रहा है.निजी ठेकेदार को रेजिंग, ड्रीलिंग, ट्रांसपोर्टिंग एवं उत्पादन जैसे कार्य को निविदा के आधार पर दिया गया है. कुछ कार्य देने की ओर अग्रसर है. जिसका संयुक्त यूनियन विरोध कर रही है. यूनियन ने इस पर अविलंब रोक लगाकर श्रम मंत्रालय के आदेश की रक्षा करने में सहायता करने की मांग की है. आंदोलन में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व सांसद गीता कोड़ा भी शामिल है. जनसंपर्क अभियान में संयुक्त यूनियनों के पदाधिकारियों में दुचा टोप्पो, दिलबाग सिंह, अंतर्यामी महाकुड, राजेश कोड़ा, पंचम जॉर्ज सोय, राकेश यादव, पीसी राणा, संजय कैमरून, किशोर सिंह, गुरुचरण करुवा, एस चक्रवर्ती, नेपाल स्वर्णकार, राजेश ठाकुर सहित काफी संख्या में सेल कर्मी शामिल थे.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)