जमशेदपुर (संवाददाता):-माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता द्वारा मानवीय मूल्यों को संजीवनी देकर यूनिवर्सिटी को शिक्षा के मूल उद्देश्यों की ओर ले जाने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में उनके निर्देशन में एमबीए विभाग ने प्रेम के प्रतीक माने जाने वाले वेलेंटाइन डे के अवसर पर “जॉय ऑफ गिविंग” का आयोजन किया गया। इसमें बुजुर्गों को प्यार और सम्मान दिखाने के लिए 14 फरवरी को आशीर्वाद भवन (ओल्ड एज होम), बाराद्वारी साकची, जमशेदपुर जाना है और दो दिन तक यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्राओं द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राप्त वस्तुओं को वितरित करना है।जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में स्वेच्छा से सभी ने एकजुट होकर आवश्यक सामान जैसे साड़ी, कुर्ता सेट, खाने का सामान, दैनिक उपयोगी टूथब्रश, साबुन आदि दान किये। कार्यक्रम का समन्वयन एमबीए विभाग की डॉ. श्वेता प्रसाद और डॉ. केया बनर्जी ने किया।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)