

जमशेदपुर : जुगसलाई नया बाजार की रहने वाली सरोजा देवी को ब्रम्ह कुमारी की ओर से आयोजित योग शिविर में जाना शुक्रवार को काफी महंगा पड़ा. लौटने के दौरान उसकी जुगसलाई में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सरोजा देवी को कुछ सुनाई नहीं देता है. इस कारण से ट्रेन के करीब आने की जानकारी उसे नहीं मिल पाई थी और वह ट्रेन की चपेट में आ गई. जब ट्रेन काफी नजदीक आ गई थी तब उसकी नजर ट्रेन पर पड़ी थी. इसके बाद वह रेलवे लाइन पर ही फंसकर गिर गई थी. इसके बाद ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. महिला के पति का नाम राजकुमार मित्तल है. इस घटना के बाद से ही जुगसलाई में फुट ओवरब्रिज की मांग अब उठने लगी है.


Reporter @ News Bharat 20