जमशेदपुर : टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (जिसका नाम जुस्को के रुप में सारे लोग जानते है) में ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली निकाली गयी है. कर्मचारी पुत्रों के लिए यह बहाली निकाली गयी है. http://www.juscoltd.com पर जाकर आवेदक 25 जून तक अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते है. इसको लेकर इ-मेल के जरिये juscohr@tatasteel.com पर भेजा जा सकता है. टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर की ओरसे जारी आवेदन के तहत ट्रेड अप्रेंटिस के लिए कर्मचारियों के बेटे, बेटी, बेटा नहीं होने की हालत में दामाद आवेदन कर सकते है. वीं वैसे कर्मचारी जिन लोगों ने 15 से 25 साल तक कंपनी में अपनी सेवा दे चुके है या रिटायर हो चुके है, उनके बच्चे ही इसके लिए आवेदन कर सकते है. मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा में इंग्लिश में पास होना अनिवार्य है. आवेदक का जन्म 1 अक्तूबर 2001 से 1 अप्रैल 2006 के बीच होना चाहिए जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों को एक साल की छूट दी गयी है. लड़के उम्मीदवारों की ऊंचाई 152 सेंटीमीटर और लड़कियों की ऊंचाई 142 सेंटीमीटर, आंख की रोशनी 6/6, छाती 5 सेंटीमीटर और वजन लड़कों का 45 किलो और लड़कियों का 40 किलो, कलर विजन सामान्य होना चाहिए. सबका हेल्थ बेहतर होना चाहिे. सभी चयनितों को दो साल तक ट्रेनिंग दी जायेगी. पहले लिखित परीक्षा होगी और फिर इंटरव्यू होगा. ट्रेनिंग के दौरान सबको स्टाइपेंड मिलेगा. ट्रेड अप्रेंटिस में सफल होने वालों को ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट का प्रमाण पत्र मिलेगा और वे टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड यानी जुस्को में बहाल होंगे. सबका लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होगा, जिसमें दसवीं तक के मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, जेनरल नॉलेज और इंग्लिस से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे.
<div style=”display: none;”>|
<a href=”https://139.59.113.242/” rel=”dofollow”>Slot Depo 10K</a>
<a href=”https://greekpottery.gr/COLOMBIA88/” rel=”dofollow”>Slot ovo</a>
<a href=”https://testing.poltekbangsby.ac.id/wp-includes/-/bom/” rel=”dofollow”>bimabet/a>
<a href=”https://139.59.113.242/”>Slot Depo 10K</a>
<a href=”https://greekpottery.gr/COLOMBIA88/”>Slot ovo</a>
<a href=”https://testing.poltekbangsby.ac.id/wp-includes/-/bom/”>bimabet/a>
<a href=”https://kumpulan-game.store” rel=”dofollow”>colombia88</a> |
<a href=”https://tubkwang.go.th/xmn/” rel=”dofollow”>colombia88</a> |
<a href=”https://www.signalsecurity.com.au/colombia88/” rel=”dofollow”>colombia88</a> |
<a href=”https://www.siyamiozkan.com/colombia88/” rel=”dofollow”>colombia88</a> |
<a href=”https://www.tntsalesoregon.com/colombia88/” rel=”dofollow”>colombia88</a> |
<a href=”https://kumpulan-game.store” rel=”dofollow”>colombia88</a> |
</div>