जमशेदपुर (संवाददाता ):-इंडियन आइडल प्रतिभागी निधि प्रसाद द्वारा स्वरबद्ध गाने की शूटिंग से पहले कलाकरो के चयन हेतु बाराद्वारी स्थित वीपीआरए एंटरटेनमेंट के ऑफिस में किये गए ऑडिसन में शहर के लगभग 65 कलाकारों ने हिस्सा लिया।म्यूजिक वीडियो के निर्माता निर्देशक कुणाल देव तथा प्रज्ञा सिंह ने बताया कि शहर में टैलेंट की कमी नही है, जरूरत है तो केवल उन्हें मौका देने की और वही मौका इंडियन आइडल फेम निधि प्रसाद के इस म्यूजिक वीडियो के माध्यम से यहा के कलाकारों को देने का प्रयास किया जा रहा है जिसमे केवल शहर के कलाकारों को ही मौका दिया जाएगा।म्यूजिक वीडियो की शूटिंग शहर के आप-पास के इलाकों में की जाएगी।ऑडिसन को सफल बनाने में विकास प्रकाश, आकाश झा, प्रतीक तथा अकास सोम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)