

कांड्रा (संवाददाता ):-कांड्रा पुलिस ने शुक्रवार को कांड्रा थाना में संस्मरण दिवस मनाते हुए 2 मिनट का मौन रखा.शहीद जवानों को याद करते हुए उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कांड्रा थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद महतो ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों तथा राज्य पुलिस बलों के उन बहादुर पदाधिकारियों एवं जवानों को याद करते हैं जिन्होंने देश की सीमाओं की रक्षा तथा आंतरिक सुरक्षा एवं शांति स्थापित करने के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है. देश की सीमा की रक्षा आंतरिक सुरक्षा एवं शांति स्थापित करने के क्रम में विगत 1 वर्ष (1 सितंबर 2021 से 31 अगस्त 2022) तक कुल 261 पदाधिकारी एवं जवान शहीद हुए हैं. झारखंड आज के इन शहीद पुलिसकर्मियों के साथ साथ हम उन सभी पुलिसकर्मियों को नमन करते हैं तथा अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)