

जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना से ठीक सटे विजय कुमार उर्फ मोनू के घर में घुसकर गोली मारने के मामले में कन्हैया सिंह गैंग के आशीष का नाम सामने आ रहा है. इसके अलावा भी मामले में अन्य तीन आरोपी है जिसकी जानकारी पुलिस टीम ले रही है. मोनू सिंह शहर के गणेश सिंह का आदमी है. मोनू पर पूर्व मे एक मामला दर्ज है.

कन्हैया के घर के बगल मे रहता है आशीष
आशीष तिवारी की बात करें तो वह कन्हैया सिंह के घर के ठीक बगल में ही प्रधान टोला में रहता है. जमीन विवाद को लेकर मोनू को गोली मारी गई है. घटना के बाद पुलिस ने मोनू के घर से डीबीआर को जब्त कर लिया है. उसके हिसाब से ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद खुद सिटी एसपी मौके पर पहुंचे थे. साथ ही पुलिस अपने मुखबिरो से भी मामले की टोह ले रही है.

Reporter @ News Bharat 20