काराकाट पहले राउंड का परिणाम घोषित

Spread the love

काराकाट :- 10 अक्टूबर को रोहतास ज़िले में तृतीय चरण के प्रखंड काराकाट की मतगणना जारी है।
ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) -सह-ज़िलाधिकारी, रोहतास श्री धर्मेन्द्र कुमार द्वारा मतगणना केंद्रों सहित सभी पूरे परिसर का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश सभी संबंधित को दिए गए। ज्ञातव्य है कि मतगणना के प्रत्येक राउंड में एक-एक पंचायत की मतगणना पूर्ण की जाती है।तत्पश्चात ही, दूसरे राउंड की मतगणना की जानी है।
प्रथम राउंड के नतीजे इस प्रकार रहे-
प्रखंड काराकाट
पंचायत -मुंजी
पद- मुखिया

श्री अजय प्रताप सिंह- 1977 मत(विजयी प्रत्याशी)
श्री सूरत सिंह-1862

पंचायत-मुंजी
पद-पंचायत समिति सदस्य,1 काराकाट

अकबर हुसैन अंसारी-1124 मत-विजेता
श्री सरवर आलम-1017 -निकटतम प्रतिद्वंद्वी

पंचायत-काराकाट
पद-पंचायत समिति सदस्य, 2 काराकाट
श्री लक्ष्मण साह-903 मत(विजेता)
2.श्री राजन ठाकुर-864 मत
पंचायत-मोथा
पद-पंचायत समिति सदस्य-3 काराकाट
मीना देवी-1276 मत(विजेता)
2.बसंती देवी-1017 मत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *