

बिक्रमगंज /रोहतास (राजू रंजन दुबे):- काराकाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफिया को किया गिरफ्तार । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को काराकाट थाना क्षेत्र के अमरथा निवासी धनजी पासवान को धवनी गांव के विद्यालय समीप से पुलिस बल के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से 50 लीटर देशी शराब सहित एक बाइक को जब्त किया गया । जिस मामलें में पुलिस ने उसके अन्य गिरोह का उद्भेदन को लेकर बातचीत कर जेल भेज दिया गया ।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)