न्यूजभारत20 डेस्क:- क्षत्रिय करणी सेना परिवार,झारखंड के प्रदेश संयोजक प्रेम सिंह के नेतृत्व में देवघर के रांगा मोड़ स्थित श्रावण महीने को देखते हुए पैदल चलने वाले लाखों शिव भक्तों के लिए निशुल्क सेवा शिविर का उदघाटन रविवार को मुख्य अतिथि युवराज सुधीर सिंह,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिनय सिंह,प्रदेश संयोजक प्रेम सिंह और प्रदेश संरक्षक ध्रुव सिंह द्वारा फीता काट कर और दीप प्रज्योलित कर किया गया,अतिथियों का सम्मान तलवार भेंट कर और पुष्प गुच्छ देकर किया गया । अतिथी सम्मान के बाद सभी लोगों ने कावरियों के बीच फल का वितरण किया । प्रदेश संयोजक प्रेम सिंह ने बताया कि सेवा शिविर पूरे सावन भर चलेगा जिसमे श्रद्धालुओं को निःशुल्क फल,चाय,शर्बत,मेडिकल से जुड़ी मदद व अन्य जरूरत की समाग्री का वितरण किया जाएगा ।उद्घाटन समारोह में पूरे झारखंड प्रदेश के हर जिले से पदाधिकारी मौजूद थे । मौके पर रूपेश सिंह,हरि सिंह राजपूत,रंजन सिंह,मोहित सिंह,लवकेश सिंह,हिमांशु सिंह,राजू रंजन व अन्य मौजूद थे।