जमशेदपुर :- गुरुवार को दिनदहाड़े सोनारी थाना क्षेत्र अंतगर्त जहाँ कुछ ही दूरी पर जिला के वरीय अधीक्षक का आवास,उपायुक्त आवास,आर्मी कैम्प व सोनारी थाना स्थित है,ऐसी जगह पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह पर बम से हुए जानलेवा हमले को लेकर करणी सेना के लोगो में भारी आक्रोश है,लगातार गणेश सिंह पर जानलेवा हमले हो रहे है जिसकी लिखित शिकायत थाने में देने के बाद भी अब तक अपराधी प्रशाशन की पकड़ से दूर है । करणी सेना के झारखंड प्रदेश संयोजक बिनय सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने शुक्रवार की शाम स्थानीय विधायक सरयू राय से मुलाकात की और ज्ञापन देकर उचित व त्वरित कार्रवाई करने के लिए उन्हें इस गम्भीर मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की । प्रदेश संयोजक बिनय सिंह ने कहा कि बीते कुछ वर्षो से गणेश सिंह पर लगातार जानलेवा हमला हो रहा है ,चौथी बार कल गणेश सिंह को जान से मार देने की कोशिश की गयी,जिसकी सारी सीसीटीवी फुटेज प्रशासन के पास मौजूद है और अगर इस मामले में गम्भीरता से प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई नही की गई तो आने वाले दिनों में अपराधियों के हौसले बुलंद रहेंगे और ऐसी घटना आगे भी घटने की संभावना वयक्त की ,जिला के पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त के आवास के सामने ही दिनदहाड़े अपराधी घटना को अंजाम देकर बेखौफ फरार हो जा रहे है,ऐसी घटना के बाद प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे है,ऐसी घटना से शहर में अशांति व भय का माहौल बढ़ता जा रहा है,आने वाले दिनों में ऐसी घटना को रोकने व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन द्वारा तुरन्त करवाई करने को लेकर विधायक सरयू राय से करणी सेना की टीम बिस्टुपुर स्थित कार्यालय में जाकर मुलाकात की और इसे गम्भीरतापूर्वक इसपर एक्शन लेने के लिए निवदेन किया ।