Bhool Bhulaiyaa 2:- कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू की फिल्म भूल भुलैया 2 शुक्रवार को रिलीज हो गई है. 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी का कलेक्शन उनकी अब तक की सभी फिल्मों में पहले दिन की कमाई के हिसाब से बेस्ट रहा. फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे इस फिल्म के जरिए पहली बार कार्तिक हॉरर कॉमेडी फिल्म कर रहे हैं. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर और भीड़जुटाने मे सफल होगी. फैंस कार्तिक आर्यन की एक्टिंग की जम कर तारीफ कर रहे है.
फिल्म ने पहले दिन 13.75 से 14.75 करोड़ की कमाई की. और दूसरे दिन पहले दिन अच्छी शुरुआत हुई है. अनीस बज्मी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म भूल भुलैया 2, भूल भुलैया का सीक्वल है. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी ‘भूल भुलैया 2’ पहले वीकेंड में 45 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव अहम किरदार में हैं.
Reporter @ News Bharat 20