भगवान बिरसा मुण्डा स्टेडियम में कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पूरी शान-ए-शौकत के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

Spread the love

सरायकेला (संवाददाता ):-दिनांक- 15.08.2021 को सरायकेला स्थित भगवान बिरसा मुण्डा स्टेडियम में कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पूरी शान-ए-शौकत के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस 75वें स्वतंत्रता दिवस में माननीय मंत्री (अनु. जन. / अनु. जा. व पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा परिवहन विभाग) श्री चम्पाई सोरेन ने सम्बोधित किया।

श्री सोरेन ने अपने सम्बोधन भाषण में जिलावासियों को 75वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए स्वतंत्रता संग्राम के लिए संघर्ष करने वाले पूर्वजों, स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में झारखण्ड प्रदेश की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि झारखण्ड एक ऐसा प्रदेश है, जो खनिज- सम्पदा, उद्योगों खेत- खलिहानों से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा प्रदेश में इनके विकास को लेकर राज्य सरकार कृतसंकल्पित है।इस दौरान माननीय मंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने जिला अंतर्गत संचालित एवं पूर्ण किए गए विकास योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा अन्तिम व्यक्ति तक विकास की रेखा पहुँचे, यही सरकार का लक्ष्य है, ताकि आने वाले दिनों में झारखण्ड का नाम एक आदर्श प्रदेश के रूप में चिन्हित हो सके और काम के माध्यम से देश के अन्दर अपना परिचय दे सके।

श्री सोरेन ने स्वास्थ्यकर्मियों / जिला प्रशासन / पुलिस कर्मियों मीडिया के साथियो एवं जनप्रतिनिधिगण के रूप में कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इनकी वजह से ही आज हम कोरोना महामारी से लड़ पाने में सक्षम हैं। इस पर उन्होंने कोरोना योद्धाओं को ढेर सारी शुभकामनाएँ दी। तथा सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए ठोस कदम की सराहना की। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह से गया नहीं है, कोरोना के संभावित तीसरे लहर को ध्यान में रखते हुए हमें सभी ऐतिहातो का पालन करना होगा। उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील करते हुए कोरोना टीका से वंचित लोगो को टीका लेने की अपील की। आगे उन्होंने ने सभी नवयुवको को टीकाकरण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अपने परिवार एवं आस पास के l लोगो को कोविड टीका लेने हेतु प्रेरित करने की अपील की।कार्यक्रम के अंत में माननीय मंत्री श्री चम्पई सोरेन, उपायुक्त श्री अरवा राजकमल एवं उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित “नशामुक्त भारत अभियान जागरूकता रथ” को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।कार्यक्रम मे उपस्थिति-जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल , पुलिस अधीक्षक श्री आनंद प्रकाश, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला समेत एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *