जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने टाटा स्टील के कर्मचारी गौतम गोराई के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कहा है कि उसे एक साल तक पत्नी की तरह घर में रखा था और अब किसी और लड़की के साथ फरार हो गया है. इस बीच उसका एक बार गर्भपात भी करवाया गया था. अब वह दोबारा गर्भवती हो गयी है. इसके पहले युवती उलीडीह और महिला थाने में भी गयी थी, लेकिन कहीं से भी उसे न्याय नहीं मिला है.
डेढ़ साल पहले हुई थी फेसबुक पर दोस्ती
युवती का कहना है कि उलीडीह के शंकोसाई रोड नंबर एक का रहने वाला टाटा स्टील का कर्मचारी गौतम गोराई के साथ उसकी दोस्ती डेढ़ साल पहले फेसबुक के माध्मय से हुई थी. इसके बाद वह अक्तूबर 2021 में उसे घर से भगाकर लेकर गया और एक किराये का मकान में पत्नी की तरह रखा. इस बीच उसने शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण भी किया. जब वह गर्भवती हो गयी, तब गर्भपात भी करवा दिया, लेकिन शादी नहीं की. अब वह दोबारा गर्भवती हो गयी है. अब वह न्याय चाहती है.