जमशेदपुर (संवाददाता ):– दिनांक 23 मार्च 2022 दिन बुधवार को सुबह 10 बजे कौशल विकास केंद्र पटेल जुगसलाई में समाजिक संस्था केसरी सेना के द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 124 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ,कार्यक्रम की उदघाटन पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस पूर्व विधायक कुणाल सारंगी सहर के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव ठाकुर ,जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह,भाजपा नेता रामबाबू तिवारी,आजसु के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ,समाजसेवी कवलेश्वर पांडे आजसू जिला उपाध्यक्ष विमल मौर्य जिला कोषाध्यक्ष सोमू भूमि शामिल हुए उक्त अवसर पर पूर्व मंन्त्री ने कहा कि केसरी सेना जुगसलाई के जनता की जरूरत बन गई है और केसरी सेना के सामाजिक कार्यो से जुगसलाई क्षेत्र में खासा उत्साह है और इस कार्य के लिये खासकर आज के दिन जहाँ लोग बलिदान दिवस के रूप में मनाते है और ऐसे अवसर पर जीवन जोड़ने के लिये लोगो के बीच लगातार रक्त संग्रह कर समाज के लोगो के बीच अछि मिशाल पेश किया है ।कार्यक्रम को संचालित करने में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक विकास सिंह ,प्रकाश उपाध्याय ,सुधाकर , सोम राव ,राहुल सिंह ,एवं अन्य का योगदान रहा।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)