नहीं रहे तिलौथू के चर्चित समाजसेवी लायंस क्लब के अध्यक्ष व पत्रकार केवल कुमार, पत्रकारिता जगत के में शोक की लहर

Spread the love

सासाराम  /रोहतास (दुर्गेश किशोर तिवारी):-करीब 22 वर्षों तक सक्रिय पत्रकारिता में अहम भूमिका निभाने वाले समाजसेवी व सोनभद्र लायंस क्लब के अध्यक्ष केवल कुमार का गुरुवार की शाम करीब सवा सात बजे  नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल जमुहार में निधन हो गया।पिछले 4 दिनों से कोरोना संक्रमित होने के कारण उनका इलाज चल रहा था ।सांस लेने में थोड़ी तकलीफ थी ।ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था थी ,मगर वक्त ने बेवक्त तुतला भवानी की सरजमी के इस शेर को काल के गाल में समा दिया। जिसने भी यह खबर सुनी । एकाएक किसी को यकीन नहीं हुआ ।करीब 40 वर्षीय केवल कुमार गुप्ता एक कुशल व्यवसाई थे ।अब इनके परिवार में इनकी पत्नी कंचन देवी करीब 13 साल की बेटी टुक टुक छोटे भाई लाल बिहारी गुप्ता और उनकी पत्नी स्मिता गुप्ता के साथ ही दो भतीजी और बड़े भाई और उनका पूरा परिवार है ।केवल कुमार ने सन 1999 से सन्मार्ग अखबार से अपना सफर शुरू किया था। तिलौथू में धीरे-धीरे उन्होंने पत्रकारिता जगत में अपनी कलम से पहचान बनाई और तमाम अखबारों और वेब पोर्टल से जुड़े रहें । उनके व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए करीबी मित्र और शुरुआती दिनों में सन्मार्ग के साथी पत्रकार  पूर्व राजीव रंजन ने कहा कि  केवल जी की सबसे बड़ी खासियत यही रहती थी  की उन्होंने हमेशा सकारात्मक पत्रकारिता पर ध्यान दिया। प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर किसी भी आपदा या फिर किसी भी घटना से निपटना हो या शांति समिति की बैठक में किस तरह से सब को समेट कर चलना है। यह वह बखूबी करते थे ।उनके निधन पर सोनभद्र लायंस क्लब के वरिष्ठ लायन मेंबर रंजीत सिन्हा ,अशोक कुमार सिंह,रंजना सिन्हा, रत्ना सिन्हा,साँवली सिन्हा, राजीव रंजन ,आमिर इकबाल, दीपक कुमार चौधरी, अनिल कुमार कौशल,सोनू कुमार के साथ ही समाजसेवी अमित गुप्ता, हंसराज गुप्ता सहित तिलौथू के सभी अधिकारियों और समाजसेवियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सोनभद्र लायंस क्लब के माध्यम से पिछले कुछ वर्षों में तिलौथू के विकास को  लेकर उन्होंने कई कार्य किया है ।मां तुतला भवानी के प्रांगण में भी उन्होंने वन विभाग के साथ तालमेल कर  अपनी अटूट सेवा दी। जिसके कारण आज एक पर्यटक स्थल के रूप में तुतला भवानी परिसर का विकास हो रहा है। साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर से जुड़े होने के कारण उन्होंने कई सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।उनके जाने से पूरे तिलौथू में शोक की लहर है। परिवार के साथ साथ करीबी इष्ट मित्र निशब्द है।सबों ने  भगवान से यही प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले।”सन्मार्ग” परिवार केवल कुमार को श्रधांजलि अर्पित करता है। साथ ही ईश्वर से कामना करता है कि  इस दुःख की घडी में उनके परिवार वालो को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।तिलौथू के वरिष्ठ पत्रकार केवल कुमार गुप्ता के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए सन्मार्ग रोहतास के ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश किशोर तिवारी ने कहा कि वे एक कर्मठ, लेखनी के धनी एवं मेरे साथी एवं सहकर्मी के रूप में कार्यरत थे।उन्होंने कहा कि कोरोना से आसमायिक हुए उनके देहावसान से मैं बहुत दुखी हूं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति दे एवं उनके परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति व संबल प्रदान करे।तिवारी ने कोरोना के चपेट में आ रहे पत्रकारों का हो रहे असामयिक निधन को देखते हुए पत्रकार के आश्रितों को बिस लाख रुपया देने की मांग सरकार से की है।शोक प्रकट करने वालो में सन्मार्ग केे वरीय केे पत्रकार दिवाकर कुमार तिवारी,सचिदानंद तिवारी,रवि प्रकाश,मनोज कुमार,अरबिंद कुमार,अमित कुमार, कमलाकांत दुबे,चारोधाम मिश्रा, अभिषेक कुमार,उदय पांडेय,अजय कुमार सोनी,राजकुमार सिंह आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *