जमशेदपुर : शहर के पीएम मॉल से अपने साथी जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला मो. साहिल का अपहरण 26 मई की रात करने के बाद उसका दोस्त रवि यादव उसकी मुंह दबाकर घाघीडीह जेल के पीछे लेकर गया था. यहां पर उसकी बुरी तरह से पिटाई करने के बाद उससे रंगदारी मांगी गई और उसका सिर भी मुड़वा दिया. इसके बाद रवि और उसका दूसरा साथी वहां से फरार हो गया.
आखिर क्या था मामला
पूरी घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मॉल में ही किसी लड़की को लेकर साहिल और रवि यादव का विवाद हुआ था. विवाद के बाद मामला प्रबंधन तक पहुंचा था. इसके बाद रवि को खूब फटकार भी मिली थी. इससे रवि खुद को बेइज्जत महसूस कर रहा था. इसी का बदला लेने की ताक में रवि था और मौका मिलते ही साहिल का मॉल से अपहरण कर लिया. अब पुलिस ने आरोपी रवि को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है.
Reporter @ News Bharat 20