जमशेदपुर : घटना बिरसानगर थाना क्षेत्र का है जहाँ 12 साल की नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. 31 मई की शाम 5 बजे नाबालिग लड़की के माता और पिता अस्पताल गये हुये थे. और नाबालिक लड़की ट्यूशन पढ़ने के लिये गयी थी. इस बीच मौका पाकर आरोपी ने नाबालिग लड़की को धमकाकर जबरन स्कूटी पर बैठा लिया और मुंह पर काली पट्टी बांध दी. स्कूटी पर बैठाने के बाद आरोपी नाबालिग लड़की को एक सुनसान स्थल पर लेकर गया और वहां पर उसके साथ जबरदस्ती करने लगा.
घटना का विरोध करने और चिखने-चिल्लाने पर वह आरोपी नाबालिग को घर के पास ले जाकर छोड़ दिया. साथ ही आरोपी ने नाबालिग को धमकी देते हुये कहा कि अगर घटना की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी तो पूरे परिवार के लोगों को जान से मार देंगे. परिवार के लोग जब घर पर पहुंचे तब उसने घटना की पूरी जानकारी दे दी. इसके बाद परिवार के लोग बिरसानगर थाने में पहुंचे और आरोपी की लिखित शिकायत की. मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी युवक देव कुमार को छापेमारी करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
Reporter @ News Bharat 20