Jawan Teaser :- बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले सूपस्टार शाहरुख खान लंबे समय से पर्दे पर नजर नहीं आ रहे थे लेकिन अब फैंस का ये इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है. किंग खान एटली की फिल्म ‘जवान’ में नजर आने वाले है जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है. इसमें शाहरुख खान अलग अवतार में नजर आ रहे है. अपने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान ने फिल्म ‘जवान’ का टीजर रिलीज किया है. शाहरुख खान की ये एक्शन से भरी फिल्म साल 2023 में 2 जून के दिन पर्दे पर आने वाली है. टीजर को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, एक्शन से भरपूर 2023!! 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में एक धमाकेदार एंटरटेनर ‘जवान’ आपके लिए. टीजर में एक्टर का चेहरा पट्टी से बंधा हुआ है. उनके चेहरे पर काफी चोट है और खून के धब्बे है. चेहरे पर पट्टी बांधे, बंदूकों से खेलते शाहरुख खान का लुक मन में कई सारे सवाल पैदा करता है. । हिंदी भाषा के साथ साथ यह फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी.
Reporter @ News Bharat 20