एफ एम सी फाउंडेशन की ओर से किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन ।

Spread the love

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत ब्रामणकुंडी में शुक्रवार को एफ एम सी फाउंडेशन की ओर से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें 50 से अधिक किसानों ने भाग लिया। गोष्ठी में एनजीओ के प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह व ऋतुराज कुंदन ने किसानों को विभिन्न फसलों की उत्तम खेती के गुर सिखाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनजीओ के फार्मर श्यामल माहिती ने की। इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए प्रभारी श्री सिंह ने किसानों को विभाग की विभिन्न स्कीमों से अवगत कराया। साथ ही बताया कि समन्वित खेती से कम भूमि में अधिक आय की जा सकती है। अब किसान को खेती की नई तकनीक अपनानी पड़ेगी। इस अवसर पर धान की खेती के लिए अलग-अलग गुण सिखाये गये। जिससे कम जोत में अधिक आमदनी हो सके।विभिन्न खरीफ एवं रबी फसलों के उच्च उत्पादन प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी।कहा कि किसान लवणीय मृदा व लवणीय पानी को सहन करने वाली किस्मों की बिजाई करें।मौके पर सिद्धेश्वर महापात्र, संजय पंडित, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, तपन कुमार सेन, आशीष सेन, विमल प्रधान, सरदार सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *