बहरागोड़ा (संवाददाता) :- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत माटीहाना गॉव में को एफ एम सी कंपनी की ओर से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें 60 से अधिक किसानों ने भाग लिया। गोष्ठी में कंपनी के अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, ऋतुराज कुंदन व सिद्धेश्वर महापात्रा ने किसानों को धान के विभिन्न खेती के गुण सिखाए। इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए प्रभारी श्री सिंह ने किसानों को विभिन्न बीमारियों से निपटने के लिए उपाय के बारे में अवगत कराया। कहा कि अब किसान को खेती की नई तकनीक अपनानी पड़ेगी। इस अवसर पर धान की खेती के लिए अलग-अलग गुण सिखाये गये।विभिन्न खरीफ एवं रबी फसलों के उच्च उत्पादन प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी।मौके पर 60 की संख्या से अधिक किसान उपस्थित थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)