किसान मेला का आयोजन

Spread the love

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास बिक्रमगंज द्वारा मंगलवार को किसान मेला का आयोजन धनगाई प्रक्षेत्र में किया गया । इस महोत्सव में करीब 200 किसान भाइयों और कई प्रसार कर्मियों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर रोहतास के जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार राय , सहायक निदेशक (मृदा संरक्षण)अजित कुमार सिंह , सहायक निदेशक (उद्यान)अभय कुमार मंडल, सहायक निदेशक (पौधा रोग)संतोष कुमार, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण), अकरम अंसारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से जिला कृषि पदाधिकारी, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अरुण कुमार एवं वरीय वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र आर. के.  जलज द्वारा किया गया । केविके के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आर. के. जलज ने पराली प्रबंधन एवं समेकित कृषि प्रणाली को अपनाने के लिए कृषक भाइयों को प्रोत्साहित किया । मृदा वैज्ञानिक डा o रामा कान्त सिंह ने मृदा जांच एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए कृषि बंधुओं से अनुरोध किया ताकि वो अपनी खेती से अधिक से अधिक पैदावार ले सके । सुधीर कुमार राय जिला कृषि पदाधिकारी ने रोहतास जिले के खेती में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किसान भाइयों का अभिवादन किया । उन्होंने जिला के द्वारा चलाए गए विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी मौजूद कृषकों को दी । उनके अनुसार भूसमतलीकरण यंत्र प्रत्येक किसान को अपने खेतों में प्रयोग करना चाहिए । सहायक निदेशक पौधा रोग द्वारा कृषको को संबोधित करते हुए बताया कि अनाजों का भंडारण करने से पहले उचित कीटाणु नाशक दवाइयों का प्रयोग करना चाहिए । नीम के पत्तों के साथ अनाजों का भंडारण किया जाना चाहिए । सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण के द्वारा कृषि उपकरणों पर दिए जा रहे अनुदान के बारे में किसानों को जानकारी दी । भूमि संरक्षण पदाधिकारी द्वारा किसानों को दो समतलीकरण करने के तरीके एवं उसके फायदे के ऊपर व्याख्यान दिया । सिंचाई अनुसंधान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ एम के द्विवेदी द्वारा कृष्को को जैविक खाद के बारे में जानकारी दी । तकनीकी सहायक वर्षा कुमारी ने किसानों को अपने खेतों से मृदा नमूना एकत्रित करने के तरीकों के बारे में बताया ।  कार्यक्रम में आठ विभिन्न प्रखंडों के 200 किसानों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में कई प्रखंडों के कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, एवं सहायक तकनीकी प्रबंधको ने भाग लिया । मौके पर मौजूद कृषकों ने अपनी उपजाई सब्जियों, फलों एवं फसलों को प्रदर्शित किया । सभी कृषक प्रतिभागियों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने हेतु किसान मेले में पुरस्कार दिया गया । मसौना के किसान अर्जुन कुमार सिंह ने अपनी लौकी की प्रजाति के बारे में जानकारी साझा की जिसका उन्होंने पंजीकरण करवाया है ।जीविका महिला समूह मुखिया  श्रीमती प्रियदर्शिनी कुमारी द्वारा स्टाल के माध्यम से विभिन्न आचार एवं अन्य प्रसंस्कृत उत्पाद का प्रदर्शन किया गया था । श्रीमती संगीता गुप्ता के द्वारा भी मशरूम, अन्य सब्जियों एवं फलों के प्रसंस्कृत उत्पाद का प्रदर्शन किया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *