जमशेदपुर:- जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइंयाडीह बर्निंग घाट के पास ट्रेलर के खलासी मसरूर पर चोरों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना से गुस्साए मसरूर और ट्रेलर चालक नुर ने ट्रेलर को बीच सड़क पर खड़ी कर सड़क को जाम कर दिया. इधर, नो इंट्री खुलने से सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है. मसरूर ने बताया कि वो ट्रेलर का खलासी है और टाटा ब्लू स्कोप से माल लेकर जा रहा था. तभी भुइंयाडीह बर्निंग घाट के पास स्थानीय लोगों ने इशारा कर बताया कि ट्रेलर के पीछे चोर है. चोर पीछे लगे तिरपाल की चोरी कर रहे थे. उन्होंने चोरों का पीछा किया. सभी चोर भाग गए पर एक चोर को उन्होंने घेर लिया था. इसी बीच तीन-चार युवक आए और उसपर चाकू से हमला कर दिया. चाकू मसरूर के गले को छूते हुए निकल गया. जिसके बाद ट्रेलर को बीच सड़क पर खड़ी कर चोरों को पकड़ने की मांग करने लगे. इसमें उन्हें स्थानीय लोगों का भी साथ मिला. स्थानीय लोगों के अनुसार आए दिन बस्ती के कुछ चोर चलती गाड़ी से चोरी करते है. सूचना पाकर प्रभारी डीएसपी कमल किशोर घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Reporter @ News Bharat 20