समाजसेवी के माध्यम से अवगत होकर नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने दिया मानवता का परिचय

Spread the love

बहारागोडा:- दिव्यांग के आवास में जाकर उन्हें प्रदान किया ट्राई साइकिल जो नाम्या स्माइल फाउंडेशन के सौजन्य से दिया गया। इसे लेकर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल सहायता उपकरण नहीं, बल्कि आत्मबल, हौसला, जज्बा और कार्य क्षमता बढ़ाने की तकनीक है।

गौरतलब है कि समाजसेवी गौतम कुमार मन्ना व धनेश्वर मुर्मू से संज्ञान लेने के बाद प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने पाथरा पंचायत के गौरीशोल गांव निवासी गरीब दिव्यांग माखन नायक की खोज खबर ली। माखन बीते तीन वर्षों से बीमारी के कारण चल-फिर पाने में असमर्थ थे। उन्हें खड़े होने व चलने में समस्या थी।इसे लेकर माखन को उनके आवास जाकर ट्राई साइकिल प्रदान किया गया।

ट्राई साइकिल मिलने के बाद उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। दिव्यांग की स्थिति को देखकर पूर्व विधायक ने उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा दिव्यांग के लिए ट्राई साइकिल सहायता उपकरण नही बल्कि आत्मबल, हौसला, जज्बा और कार्य क्षमता बढ़ाने की तकनीक है, जो जिंदगी को आसान बनाती है।

मौके पर मुख्य रुप से समाजसेवी गौतम कुमार मन्ना, नरेन नायक, धनेश्वर मुर्मू, जगत नायक, पियूष नायक, कुना महतो,सुकुमार नायक,गोबिंद नायक, बादल नायक,निखिल नायक समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *