कोल्हान आयुक्त ने अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, संतुष्ट दिखे ग्राम प्रधान समिति का एक प्रतिनिधि मंडल अवैध रूप से पत्थर एवं बालू के खनन पर रोक लगाने की मांग आयुक्त से की

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क/पोटका:- कोल्हान प्रमंडलीय आयुक्त हरि प्रसाद केशरी पहुंचे पोटका आंचल जहां आंचल का निरीक्षण किया इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों से मिले एवं कई मामले में पूछताछ की इस दौरान पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी, सीओ निकिता बाला उपस्थित रहे, हालांकि जांच से प्रमंडलीय आयुक्त संतुष्ट दिखे उन्होंने कहा कि सब कार्य संतोषजनक पाया गया साथ ही इस दौरान पारंपरिक स्वशासन ग्राम प्रधान समिति के अध्यक्ष उत्तम सरदार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रमंडल आयुक्त को 11 सूत्री मांग पत्र सौपा जिसमें उन्होंने कहा कि पारंपरिक व्यवस्था में जुड़े कार्यरत डाकुआ, परगानेत, घटवाल को सूचीबद्ध कराया जाए, जमीन खरीद बिक्री करने के पहले ग्राम प्रधान से एनओसी लिया जाए, म्यूटेशन पर कर्माचारियों की मनमानी बंद हो, जमीन की ऑनलाइन निशुल्क कराया जाए, अवैध रूप से चल रही पत्थर खदान बालू घाट की बिक्री पर अभिलंब रोक लगाया जाए, ग्राम प्रधानों को सम्मानित राशि प्रतिमा बढ़ाया जाए, परंपरागत सिंचाई नाला को अभिलंब मरम्मत किया जाए, ऑनलाइन लगान वसूल बंद कर प्रत्येक पंचायत में कर्मचारियों के द्वारा लगान वसूलना सुनिश्चित किया जाए मनरेगा का सोशल ऑडिट ग्राम प्रधान के माध्यम से हो आदि मांगों को लेकर मांग पत्र सौपा गया, अंत में आयुक्त द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया साथ ही जुड़ी सहित कई बूथों का निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *