रांची में 12 फरवरी को आयोजित राजद कार्यकर्ता मिलन समारोह को सफल बनाने हेतु जमशेदपुर परिसदन में कोल्हान स्तरीय राजद की बैठक कल

Spread the love

शिक्षाविद स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद यादव के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने एवं श्रद्धांजलि देने जाएंगे राजद के सभी पूर्व विधायक पूर्व सांसद

आदित्यपुर (संवाददाता ):-12 फरवरी को रांची के कार्निवाल वेंकट हॉल में आयोजित राजद कार्यकर्ता मिलन समारोह, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के उप मुख्यमंत्री युवा हृदय सम्राट श्री तेजस्वी यादव भाग लेंगे, को सफल बनाने हेतु कोल्हान स्तरीय राजद की बैठक कल दिनांक 10 फरवरी को दिन 11:30 बजे जमशेदपुर परिसदन में आयोजित की गई है- यह जानकारी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश महासचिव सह पूर्वी सिंहभूम के प्रभारी पुरेंद्र नारायण सिंह, राजेश यादव, सत्य प्रकाश, उमाशंकर राम, एस डी प्रसाद ने संयुक्त रूप से दी हैl

इससे पूर्व प्रातः 11:00 आदित्यपुर पहुंचने पर राजद के सभी पूर्व विधायकों पूर्व सांसदों का शेरे पंजाब चौक पर पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में ढोल बाजे के साथ स्वागत किया जाएगा एवं शेरे पंजाब चौक स्थित राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी ।उन्होंने बतलाया कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जमशेदपुर की बैठक को सफल बनाने की जिम्मेवारी सुभाष यादव, योगेंद्र यादव, कमल देव सिंह सहित राजद के सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों को दी गई है।

उन्होंने बताया कि जमशेदपुर में कल आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, पूर्व विधायक प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी चतरा श्री सुभाष यादव, पूर्व मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर, पूर्व सांसद श्री घूरन राम, युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री रंजन यादव शामिल होंगे। प्रदेश कार्यालय द्वारा बैठक में कोल्हान के सभी जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, प्रखंड एवं पंचायत के अध्यक्षों के साथ-साथ प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से बैठक में शामिल होने हेतु प्रदेश अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया है ।

पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बैठक के उपरांत दोपहर 3:00 बजे सभी राजद के पूर्व विधायक एवं पूर्व सांसद शिक्षाविद स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद यादव के आवास पर जाएंगे और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे तथा स्वर्गीय योगेंद्र प्रसाद यादव के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *