डांगुड़ीह समुदायिक भवन कपाली (वार्ड नंबर -16) में 10 ऑक्सीजन युक्त बेड के साथ कोविड केयर सेंटर बनाया गया , उक्त कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन ईचागढ़ विधायिका श्रीमती स्वता महतो ने किया

Spread the love

सरायकेला :-आज दिनांक 18 मई 2021 को नगर परिषद कपाली अंतर्गत डांगुड़ीह समुदायिक भवन कपाली (वार्ड नंबर -16) में 10 ऑक्सीजन युक्त बेड के साथ कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन किया गया। उपरोक्त कोविड केयर सेंटर में कोविड संक्रमित मरीजों का इलाज एवं कोविड जाँच व्यवस्था की गई है। उक्त कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन ईचागढ़ विधायिका श्रीमती सविता महतो के द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि कपाली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज हेतु ईचागढ़ विधायिका श्रीमती सविता महतो ने जिला प्रशासन सरायकेला-खरसावां को कपाली क्षेत्र अंतर्गत कोविड केयर सेंटर बनाने हेतु सुझाव दिया गया था। कोरोना महामारी को देखते हुए कपाली नगर परिषद क्षेत्र के लोगो के बेहतर इलाज एवं ससमय कोविड जाँच हेतु उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कपाली एवं सिविल सर्जन सरायकेला को भवन चिन्हित करते हुए तत्काल 10 ऑक्सीजन युक्त बेड के साथ कोविड केयर सेंटर प्रारम्भ करने के निदेश दिया गया था । उद्घाटन कार्यक्रम में नगर परिषद कपाली के अध्यक्ष श्रीमती शोभा रानी महतो, उपाध्यक्ष श्री सरवर आलम, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कपाली श्री राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, ओपी प्रभारी श्री विनोद सिंह, DRCHO डॉक्टर जुझार मांझी, डॉ हांसदा एवं कपाली के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *