आदित्यपुर (संवाददाता ):-कृष्ण कन्हैया रामायण मंडली, बीएसएनएल ने हनुमान मंदिर, रोड नंबर 7 , आदित्यपुर, में एक बैठक आयोजित कर नए कमेटी का गठन किया, इसमें सर्वसम्मति से राम नाथ राम उर्फ ‘निराला ‘ जी को पांचवी बार अध्यक्ष के पद पर मनोनित किया गया, चंदन शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष, रामानंद पासवान एवम घनश्याम झा उपाध्यक्ष, जोगिंदर शर्मा महासचिव, गोरखनाथ चौबे, जगन्नाथ सिंह, एवम प्रमोद सिंह सह-सचिव, अर्जुन भगत कोषाध्यक्ष, बसंत शर्मा उपकोषाद्यक्ष, दुर्गा तिवारी प्रवक्ता, अशोक अग्रवाल उप-प्रवक्ता, कौशल कुमार चंद्रवंशी मिडिया प्रभारी, सुरेंद्र नाथ चौबे उप-मीडिया प्रभारी , के पद पर मनोनीत किए गए।आकाश कुमार, विकाश कुमार, पंकज पांडे, नंद किशोर, तेज बहादुर दुबे, सच्चिदानंद सिंह, शिव बिहारी राम, जय प्रकाश सिंह, संजय सिंह कार्यकारी सदस्य बनाए गए हैं।सर्वप्रथम कमेटी द्वारा दुर्गा मईया, काली मईया एवम छठी मईया से विश्व शान्ति के लिए प्रार्थना की गई एवम सभी जन के स्वस्थ जीवन की कामना की गई।
कोविड 19 के नियमों का पालन करें,
दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी।।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)