कुँवर सिँह चौक की जगह घोड़ा चौक लिखें जाने का क्षत्रिय महासभा ने किया विरोध, सौंपा ज्ञापन

Spread the love

जमशेदपुर :- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा प्रदेश महामंत्री समरेश सिँह के नेतृत्व मे रेल मंडल प्रबंधक के नाम एक ज्ञापन सौंप कर रेल मंडल प्रबन्धक द्वारा खासमहल से वीर कुँवर सिँह चौक तक रोड मरम्मती के लिए जमशेदपुर के उपायुक्त को दिए गये एन ओ सी मे वीर कुँवर सिँह चौक की जगह घोड़ा चौक का उल्लेख होने पर कडी आपत्ति जताया एवं अविलम्ब सुधार हेतु उचित करवाई की माँग की, वार्ता के दौरान प्रदेश महामंत्री समरेश सिंह ने वरीय रेल पदाधिकारी को बाबू वीर कुँवर सिँह ना सिर्फ क्षत्रिय कुलभूषण थे अपितु भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानियों मे से एक थे, उनके नाम पर ही उक्त चौक का नामकरण महान क्रांतिकारी के सम्मान मे किया गया है जिसे सार्वजनिक तौर पर सारे लोग एवं सरकारी दस्तावेजों मे भी वीर कुँवर सिँह चौक के नाम से ही जाना जाता है, ऐसे मे रेल प्रबंधन के द्वारा अपने पत्राचार मे उसे घोड़ा चौक बताना आक्रोशजनक है एवं क्षत्रिय समाज के सम्मान के साथ खिलवाड़ जैसा है जिसे किसी भी हाल मे बर्दास्त नहीं किया जायेगा. सहायक अभियंता ने दर्ज आपत्ति को स्वीकारते हुए अफ़सोस जाहिर किया एवं भविष्य मे ऐसी घटना दुबारा नहीं घटित हो इसको सुनिश्चित भी किया एवं विभाग की और से माफ़ी माँगी.
मौक़े पर मुख्य रूप से युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक सिँह राजपूत, जिला संरक्षक कन्हैया सिँह, प्रदेश महामंत्री समरेश सिँह, प्रदेश संगठन मंत्री महेश सिँह, प्रदेश मंत्री अनिल सिँह, कोल्हान उपाध्यक्ष अभिनंदन सिँह, महानगर अध्यक्ष श्रीकांत सिँह, भोला सिँह, संतोष सिँह, सौरभ सिँह, साकेत भारद्वाज, ललित सिँह, अभय सिँह, बिनय सिँह, विशाल सिँह, सूरज सिँह, पवन सिँह, कमलेश सिँह, मोनू सिँह, अभय सिँह, राजेश सिँह, सोनू सिँह, अनूप सिँह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *