

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- बोड़ाम प्रखंड के गोरडीह गाँव के उज्जल कर्मकार डेली मजदूरी करने के लिए मानगो चौक आया था। वहा से बाबूडीह भुइयाडीह एक व्यक्ति के घर अपने साथियों के साथ काम करने गया था। काम के दौरान ही बिजली के करंट लग गया। इसके बाद घर वालों ने उसे एमजीएम हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसका सूचना मिलने पर जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए परिजनों से और काम करवाने वालों लोगों से बात कर क्षतिपूर्ति के तहत मुआवजा दिलाना का काम किया। साथ ही आगे बिजली करंट से मृत्यु होने के कारण मिलने वाले मुआवजा के लिए प्रक्रिया अग्रसारित किया गया। मौके पर बोड़ाम प्रखंड के झामुमो नेता हिमांशु महतो सामाजिक कार्यकर्त्ता दीपक रंजीत, सागर पाल समेत मृतक के पिता सीताराम कर्मकार, विश्वनाथ कर्मकार, कांग्रेस कर्मकार, सुरेश कर्मकार, काजल कर्मकार समेत गाँव के कई अन्य लोग उपस्थित थे।
