चक्रधरपुर : अपनी माता की अंतिम संस्कार में गए चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी के राकेश कुमार रौशन नामक के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात की चोरी कर ली. घटना के समय राकेश शहर में नहीं थे. सूचना पर पुलिस पहुंची थी और घटना की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि राकेश ने अपने घर की देखभाल की जिम्मेवारी अपने सहकर्मी दीपक कुमार को दी थी. दीपक रोज रात को घर पर सोया करता था. सोमवार की रात उसकी लाइन ड्यूटी होने के कारण नहीं सोया था. सुबह आने पर देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है और घर के सामान भी बिखरे पड़े हैं. इसके बाद उसने घटना की जानकारी राकेश को दी. चोरी की घटना से राकेश परेशान हो गए हैं, लेकिन उनका कहना है कि वे अंतिम संस्कार के बाद ही लौट सकेंगे. वहीं पुलिस का कहना है कि भुक्तभोगी के आने के बाद ही पता चलेगी कि उन्हें कितने का नुकसान हुआ है.