न्यूजभारत20 डेस्क/चांडिल:- चांडिल के रहने वाले सुकु हांसदा की बंदोबस्ती की 12 एकड़ जमीन को भू-माफियाओं ने बाउंड्रीवाल कर कब्जा लिया है। इसकी जानकारी मिलने पर भुक्तभोगी कल अनुमंडल पदाधिकारी के पास पहुंचे थे और घटना की लिखित शिकायत की थी। उन्होंने इस मामले में जमीन कब्जा करने का आरोप चिलगू निवासी दुर्योधन गोप, विश्वरूप पांडा और अनंत गोप पर ही लगाया है। उनका कहना है कि वे अपनी जमीन पर कई सालों से खेती करते आ रहे हैं। वर्तमान में उस जमीन की बाउंड्रीवॉल कर दी गई है। इधर पूरे मामले में अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से आश्वासन दिया गया है कि मामले की जांच करवाने के बाद इस दिशा में कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक जांच कमेटी भी अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से बनाई गई है। सुकु का कहना है कि बंदोबस्ती की जमीन उनके पिता के नाम की है। आज तक वे लगान भरते आ रहे हैं।