जमशेदपुर (संवाददाता ):-वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूम-धाम एवं हर्षोल्लास से मनाया जा रहा । इस निमित्त महाविद्यालय द्वारा विभिन्न विषय-विशेषज्ञों के साथ भिन्न-भिन्न विषयों को लेकर निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । आज व्याख्यान माला श्रृंखला के तीसरे दिन “राष्ट्रीय आंदोलन में समाजवादी आंदोलन की भूमिका” विषयक व्याख्यान आयोजित किए गए । व्याख्यान को मुख्य वक्ता रूप में मौजूद ए.बी.एम. कॉलेज, राजनीति शास्त्र विभाग के अध्यक्ष सह टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) के अध्यक्ष डॉ० राजेंद्र भारती मौजूद रहे । उनहोने अपने उद्बोधन में गुलामी के कालखंड से लेकर अब तक के विभिन्न समाजिक आंदोलनों के स्वरुपों की व्याख्या करी । पूंजीवाद एवं समाजवाद के बीच का फर्क बतलाते हुए वर्तमान युग में गांधी की प्रासंगिकता का बखूबी उल्लेख किया । साथ ही समसामयिक यूक्रेन युद्ध के पीछे के कारणों की चर्चा की ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सत्यप्रिय महालिक ने व्याख्यान माला श्रृंखला की तीसरे कड़ी का आभाषी पटल से उद्घाटन करते हुए अपने स्वागत वक्त में मुख्य वक्ता का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन भूगोल विभाग के प्राध्यापक सह कार्यक्रम समन्वयक प्रो० भवेश कुमार ने किया । अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा डॉ० प्रीति बाला सिंहा ने धन्यवाद ज्ञापित की । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)