जमशेदपुर (संवाददाता ):-डीजल पेट्रोल और गैस के मूल्यों में किये गए टैक्स कटौती पर आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने स्वागत किया और कहा कि देश को सबसे ज्यादा राहत मिला , और ये देश की आम जनता के लिये बड़ी राहत है इससे मध्यम वर्ग के लोगो को खास राहत मिलेगी साथ ही महिलाओं को खासकर उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं को 200 रुपये का लाभ देकर उन माता-बहनों के आँशु पोछने का काम कर यह साबित कर दिया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी देश के सवा तीन सौ करोड़ जनता के दिलो में बसने वाले एक मात्र लोकप्रिय नेता है और देश की जनता ने सही हाथों में देश की बागडोर सौपा है, साथ ही राज्य सरकार को भी जनता के ठगी छोड़ जनहित में टैक्स कम कर आम जनमानस को राहत देने का कार्य करे ताकि राज्य के गरीब तबके और मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिल सके ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)