जमशेदपुर :- आज दिन शुक्रवार को जमशेदपुर के एलआईसी ब्रांच के अभिकर्तायों की आमसभा जमशेदपुर डिवीजन लियाई (LIAFI ) के अध्यक्ष अनिल गुप्ता के अध्यक्षता में हिंदुस्तान बिल्डिंग के सभागार में सम्पन्न हुई । इस दौरान सर्व सम्मति से चुनाव किया गया जिसमें अध्यक्ष उत्पल कूमार मंडल , उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह एव अशोक कुमार साहू , सचिव अधीर कुमार प्रधान , सहायक सचिव दुर्गेश प्रसाद एवं देवजीत गांगुली , कोषाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह , सहायक कोषाध्यक्ष असित कुमार मोदक , ई सी मेम्बर सुनीता मित्रा एवं वाणी राय को चुना गया । इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष , सचिव समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहें ।