मांझी टोला मेन रोड की हल्की बारिश ने खोला पोल

Spread the love

आदित्यपुर (संवाददाता ):-नगर निगम के वार्ड 14-15 में पड़ने वाले मांझी टोला मेन रोड की पोल बुधवार को हल्की बारिश ने खोलकर रख दी है. नालियों के जाम होने और खोदे जाने के कारण बरसात में सड़कें तालाब में तब्दील हो गयी हैं. टाटा-कांड्रा मेन रोड और कुछ खास इलाकों को छोड़ कर कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां के घरों में बरसात का पानी जा घुसा है. इससे लोगों के घरों के सामान भी बर्बाद हो गये हैं. विदित हो कि यह हाल केवल मांझी टोला रोड का ही नहीं बल्कि विभिन्न आवासीय कॉलोनी और बस्तियों का भी हुआ है. वार्ड 17 का सेवन एलएफ, सिक्स एलएफ, हरिओमनगर, नगीनापुरी जैसे क्षेत्र में भी जाम की स्थिति बन गई है. यहां तक कि एप्रोच रोड पर चलना तक लोगों के लिये मुश्किल हो गया है. मालूम हो कि आदित्यपुर क्षेत्र के अधिकांश एप्रोच रोड पर इन दिनों किसी न किसी कार्य को लेकर लगातार खुदाई की जा रही हैविदित हो कि इस कार्य की रफ्तार इतनी धीमी है कि गर्मी और उमस भरे इस मौसम में पहले से ही सड़क से होकर गुजरना लोगों के लिये मुश्किल भरा साबित हो रहा था. अब इस बीच बरसात की वजह से सड़क पर जगह-जगह जल का जमाव हो गया है. वहीं, इस दौरान कई क्षेत्रों के लोग निगम के पदाधिकारियों समेत वार्ड पार्षद तक को कोसते नजर आए. उनका कहना है कि जब से निगम का गठन हुआ है तब से ज्यादातर मामले तो आपसी विवाद के ही सामने आये हैं. रही बात विकास कार्य की तो इसकी शुरुआत तो की जाती है, लेकिन कार्य की रफ्तार इतनी धीमी रहती है कि वह भी पूरा नहीं होने तक लोगों की परेशानी का सबब बना रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *