

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की प्रेसिडेंट लायन डॉ मंजु रानी सिंह और लायन आभा रूंगटा ने मानगो के मुस्लिम बस्ती की अत्यंत गरीब महिलाओं और पुरुषों के बीच 25 कंबल बांटे। जिसमे HIND ITI institute के डायरेक्टर लायन डॉ ताहिर अहमद और उनके स्टूडेंट्स ने साथ दिया । टीम ने प्रो. लायन डॉ बी के सिंह का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन में सही जगह की पहचान कराई और साथ खड़े रहे।

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)