सरदार माधो सिंह हाई स्कूल में लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की और से E-waste campaign के तहत चित्रांकन/पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

जमशेदपुर: लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की प्रेसिडेंट लायन डॉ मंजु रानी सिंह के द्वारा आज E-waste campaign के तहत सरदार माधो सिंह हाई स्कूल में बच्चों के बीच जागरूकता के लिए e-waste पर चित्रांकन/पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
बता दें की लायंस क्लब की और से पूरे 1 महीने यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 की छात्रा थीं. स्कूल के  30 बच्चों ने भाग लिया जिसमे से 3 सबसे अच्छे पोस्टरों को 1st, 2nd और 3rd प्राइज लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना की तरफ़ से दिया गया. प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए अपनी समझ को भी दर्शाया. साथ ही बच्चों ने यह प्रण लिया कि वे अपने आस-पास, मुहल्ले और अपने समुदाय के लोगों के बीच जागरूकता पैदा करेंगे. मौके पर प्रिंसिपल सरिता कुमारी ,आर सी लायन सारिका सिंह, लायन आभा रूंगटा आदि उपस्थित रहे.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *