जमशेदपुर : उलीडीह के रामनगर चौक पर शराब माफियाओं ने सुबह 10 बजे पड़ोस के ही रहनेवाले मनीष यादव को गोली मार दी. गोली मनीष के पेट और कंधा पर लगी है. घटना के बाद मनीष को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है. यहां पर उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच कर रही है. वहां मनीष के दोस्तों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि शराब माफियाओं की शिकायत करने पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती है.
शराब माफियाओं का विरोध करना पड़ा महंगा
मनीष यादव का दोस्त कुंदन कुमार ने बताया कि घटना के समय वह भी मौजूद था. उसका कहना है कि घटना के समय शराब माफिया विक्रांत, विपुल व अन्य शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. इसका ही विरोध मनीष यादव ने किया था. इस बीच ही विक्रांत ने हथियार निकाला और दो गोली मनीष को मार दी. कुंदन का कहना है कि आरोपियों की शिकायत बस्ती के लोगों ने कई बार उलीडीह थाने पर जाकर की है, लेकिन पुलिस इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं करती है. कुंदन का कहना है कि सभी आरोपी घर के पास ही अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने का काम करते हैं. थाने में शिकायत की थी. थाना सुनता नहीं है. शराब माफिया, विपुल सिंह, व अन्य भी है. खुद शराब बनवाता है. आए दिन बस्ती के लोगों को परेशान करता है.
Reporter @ News Bharat 20