दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- दावथ पुलिस ने आवाढ़ी गांव से 6 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक किशोरी को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मैंने पुलिस बल के जवानों के साथ थाना क्षेत्र के आवाढ़ी गांव में मंगलवार की देर रात्रि छापेमारी किया। टूना साव के घर में छापेमारी के दौरान शराब बिक्री कर रही उनकी बेटी रानी कुमारी को 6 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया।मामले में रानी कुमारी के साथ ही उसके भाई धीरज कुमार ,पिता टूना साह यानी तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को गिरफ्तार किशोरी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।