

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर :- टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर चाईबासा बस स्टैंड है। ठीक वहीं पर मोना साहू की दुकान से लिया गया सिल्की ड्रॉप मिनरल वाटर से छिपकली निकला है। मिनरल वाटर की बोतल को कांग्रेस पार्टी टाटानगर के मंडल के अरूण सिंह ने मंगवाया था। अरूण ने बताया कि उन्होंने अभी बोतल का सील भी नहीं खोला था कि भीतर छिपकली नजर आया। गनिमत है उन्होंने बोतल की जांच कर ली अन्यथा बड़ी घटना घटित हो सकती है। मिनरल वाटर की बोतल से छिपकली मिलने का मामला डिस्ट्रीब्यूटर तक भी पहुंचा था। इस बीच डिस्ट्रीब्यूटर भी पहुंचा था और उसने कांग्रेस पार्टी के नेता मुन्ना मिश्रा को 5000 रुपये देकर मामले को रफा-दफा करना चाहा था,लेकिन वे नहीं मानें। अब सिल्की ड्रॉप बोतल को जांच के लिए भेजा जाएग।
