स्थानीय प्रशासन ने शाम छः बजे दुकनो को बंद करने का दिया आदेश

Spread the love

दावथ  /रोहतास  (चारोधाम मिश्रा):-आये दिन कोरोना संक्रमितोंं की बढ़ती संख्या को देखते हुए व संक्रमण के प्रकोप को रोकने के लिए,सरकार के गाइडलाइन के अनुपालन हेतु पदाधिकारी बाजारों मे निकले।शाम छः बजे दावथ,मलियाबाग व कोआथ मे दुकाने बंद करायी।बीडीओ शिवेश कुमार सिंह,सीओ अजित कुमार,ईओ सुजित कुमार व प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम कुमार बाजारों मे दुकानदारोंं से प्रति दिन शाम छः बजे तक दुकान बंद करने की अपील किए। बीडीओ ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलें।मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती के साथ पालन करें।अधिकारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करें। बीडीओ ने कहा कि देश मे कोरोना संक्रमण के मामले अप्रत्याशित रूप से सामने आ रहे हैं ।कोरोना संक्रमण के बढ़ते चेन को रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें।. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग तथा 02 गज की दूरी का सख्ती के साथ पालन करे।उन्होंने कहा कि बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों से निर्धारित जुर्माना वसूला जाएगा।ईओ द्वारा लाउडस्पीकर से एनाउंस कराकर कोआथ मे लोगों को बताया गया कि लोग बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें। आवश्यक कार्यवश निकलें तो मास्क अथवा फेस कवर का प्रयोग अवश्य करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। उपर्युक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए तो आपदा अधिनियम 2005 की धारा 51- 60 एवं भा.द.वि. की धारा 188 के प्रावधानों के अंतर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *