न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के एरोड्रम स्थित एमबी ज्वेलर्स में बाइक सवार तीन बदमाशों ने आज दिन के 2 बजे लूट की घटना को अंजाम दिया। हथियार के बल पर दुकान के भीतर घुसे बदमाशों ने दुकान के कर्मचारियों और ग्राहकों को भी धमकाया और आसानी से नकदी और जेवर बटोरकर चलते बने।
सीसीटीवी में कैद है पूरी घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में पूरी घटना ही कैद हो गई है। बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों में से एक ने अंगूठी खरीदने की बात कहकर निकलवाया। इसके बाद तीनों ने हथियार निकालकर सभी को धमकाया और जितना हाथ लगा उसका जेवर बटोरकर चलने बने। एक कर्मचारी के कनपट्टी पर हथियार भी तान दिया गया था। भय से सभी लोग चुप्पी साधे हुए थे। घटना के बाद सोनारी पुलिस दल-बल के साथ पहुंची और मुखबिरों के माध्यम से बदमाशों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों पहचान कर ली गई है।