जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में रैली के माध्यम से मतदाता को किया जागरूक

Spread the love

जमशेदपुर :जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर में निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह ने झंडा दिखाकर किया। रैली के आयोजन में मुख्य भूमिका ईएलसी नोडल ऑफिसर डॉ अशोक कुमार रवानी, ईएलसी को-ऑर्डिनेटर डॉ स्वाति सोरेन, अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ अंतरा कुमारी की रही।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ० अमर सिंह ने कहा कि प्रत्येक लोगो का यह सामाजिक जिम्मेदारी है कि वह मतदान अवश्य करे। इसके माघ्यम से ही हम एक बेहतर सरकार चुन सकते है। जिससे देश का विकास होना संभव है।

रैली में कॉलेज के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा वोट का महत्व समझाया। रैली को सफल बनाने में डॉ. संजय यादव, डाॅ. मंगला श्रीवास्तव, डॉ दुर्गा तमसोई, डाॅ. शालिनी शर्मा , डॉ. किरण दुबे, डॉ. भूषण कुमार सिंह, डॉ. प्रभात कुमार सिंह, डॉ. कृष्णा प्रसाद, डॉ. बी० डी० सिन्हा, स्वरूप कुमार मिश्रा, भीम कुमार राम, अमित जाना, गणेश चंद्र महतो, राजीव दुबे, सुभाष महतो, अरुण महतो, मधसरा बानो, इशरत रसूल, प्रीति कुमारी, चंदन कुमार, संजय यादव, आदि की भूमिका अहम रही।

इस जागरूकता रैली में ईएलसी एंबेसडर राकेश, रितम, रीका के अलावा स्वेता, जगजीत, सूरज, शिवम, गीतिका, बिकास, रमेश, मुकेश, दीपक, निर्जला‌ आदि वोलेंटियर की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *