जयंती पर याद किये गए महामना व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी

Spread the love

बिक्रमगंज/ रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय शहर के वीआईपी कालोनी के हनुमान नगर स्थित डॉ नागेंद्र झां महिला कॉलेज परिसर में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दोनों महान विभूतियों के तैलचित्र पर सभी वक्ताओं ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करके मनाया । जिस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र मिश्रा व संचालन एस भंडारी ने की । जिस कार्यक्रम तहत सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेश्वर राय ने कहा कि महात्मा गांधी मदन मोहन मालवीय के विचारों से बहुत प्रभावित थे । उन्होंने ही पंडित मालवीय को महामना की उपाधि से विभूषित किया । साथ ही साथ महाविद्यालय के सचिव सह भाजपा के वरीय नेता डॉ बलिराम मिश्रा ने कहा कि महामना काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता प्रमुख शिक्षाविद, सामाजिक चिंतक और विचारक थे । वे चार बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे । महामना महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के साथ-साथ कुशल राजनीतिक थे । इसी प्रकार तीन बार के प्रधानमंत्री रहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी 1968 से 1973 तक भारतीय जन संघ के अध्यक्ष और लंबे समय तक राष्ट्रधर्म पांचजन्य और वीर अर्जुन के संपादक भी रहे । वही दूसरी ओर काराकाट प्रखंड के कुरूर पुल पर हिंदू क्रांति संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रजनीकांत पांडेय के नेतृत्व में सभी वक्ताओं ने महामना व वाजपेयी के जन्मदिवस पर उन दोनों महान विभूतियों के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन व वंदन की । साथ ही साथ डॉ पांडेय सहित अन्य वक्ताओं ने दोनों महान विभूतियों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता उमेश मिश्रा , मदन वैश्य , संजय सिंह , अजय गांधी , अरविंद भारतीय , सुशील भारती , जितेंद्र सिंह , प्रेम पांडेय , मुनमुन पांडेय , महेंद्र पांडेय , उमा शंकर पांडेय , अवधेश सिंह , अखिलेश पांडेय , मुन्ना पांडेय , नेत्र चिकित्सक अभिषेक कुमार , अर्जुन सिंह , कौशलेश पांडेय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *